New Delhi : धोखाधड़ी और जालसाजी मामले में वांछित मुनव्वर खान का कुवैत से प्रत्यर्पण

0
20

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) (CBI) ने इंटरपोल चैनलों के माध्यम से वांछित भगोड़े मुनव्वर खान का कुवैत से प्रत्यर्पण कराया। वह बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) से धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में वांछित था।

सीबीआई की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक खान को आज कुवैत पुलिस की टीम की निगरानी में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Rajiv Gandhi International Airpor) पर लाया गया, जहां सीबीआई की विशेष अपराध शाखा, चेन्नई की टीम ने उसे हिरासत में लिया।

मुनव्वर खान (Munawwar Khan) पर साल 2011 में दर्ज प्राथमिकी में आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है। वह दूसरे आरोपितों के साथ मिलकर बैंक ऑफ बड़ौदा को चूना लगाने के बाद कुवैत भाग गया था और अदालत ने उसे घोषित अपराधी घोषित कर दिया था।

सीबीआई ने 7 फरवरी 2022 को इंटरपोल से उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी कराया था। कुवैत प्राधिकरणों ने खान को गिरफ्तार करने के बाद भारत को सौंपने का निर्णय लिया। एजेंसी के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों में इंटरपोल चैनलों (Interpol channels) के जरिए 130 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है।