नई दिल्ली: (New Delhi) स्विट्जरलैंड में भारत के राजदूत और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी मृदुल कुमार को बर्न में निवास के साथ लिकटेंस्टीन में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है।
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि मृदुल कुमार (आईएफएस: 1992), जो वर्तमान में स्विट्जरलैंड में भारत के राजदूत हैं, उन्हें समवर्ती रूप से बर्न में निवास के साथ लिकटेंस्टीन की रियासत में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार उनके शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है।