New Delhi : पश्चिम बंगाल के मनरेगा कर्मचारी दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन, तृणमूल सांसद ने पुलिस से मांगी अनुमति

0
219

नई दिल्ली: (New Delhi) पश्चिम बंगाल के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कर्मचारी दो और तीन अक्टूबर को दिल्ली में जंतर-मंतर, कृषि भवन और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर प्रदर्शन करेंगे।मनरेगा कर्मचारियों की ओर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक-ओ ब्रायन ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर इन तीन स्थानों पर प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी है।

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी दिल्ली में इस प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।तृणमूल कांग्रेस केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के लिए दिए जाने वाले फंड को रोके जाने का मुद्दा लगातार उठा रही है। उधर, केंद्र सरकार का कहना है कि प. बंगाल में मनरेगा के तहत बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है।