spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi : खान सचिव ने खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड के पंजीकृत...

New Delhi : खान सचिव ने खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड के पंजीकृत कार्यालय का उद्घाटन किया

नई दिल्ली : (New Delhi) खान सचिव वी. एल. कांथा राव (Mines Secretary V.L. Kantha Rao) ने शनिवार को राजधानी नई दिल्ली, स्थित संसद मार्ग में खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (काबिल) के पंजीकृत कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खान मंत्रालय और काबिल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

खान मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (काबिल), खान मंत्रालय के तहत सीपीएसई, नाल्को, एचसीएल और एमईसीएल द्वारा गठित एक संयुक्त उद्यम कंपनी है। इसको विदेशों में महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज संपत्तियों की पहचान, खोज, अधिग्रहण और विकास का महत्वपूर्ण मिशन सौंपा गया है।

खान सचिव ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि राजधानी नई दिल्ली में काबिल का पंजीकृत कार्यालय खुलना एक बड़ी उपलब्धि है। यह देश की घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवश्यक खनिजों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कुशल और तेज़ कामकाज की सुविधा प्रदान करेगा।

खान सचिव ने कहा कि ‘काबिल’ भारत की खनिज सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस प्रयासों के एक नए युग का प्रतीक है। राव ने कहा कि उत्कृष्टता के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ काबिल “मेक इन इंडिया” और “विकसित भारत” के उद्देश्यों के साथ संरेखित होकर महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों के क्षेत्र में भारत की वृद्धि और आत्मनिर्भरता को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत इस लक्ष्य को हासिल कर रहा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर