
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली:(New Delhi) एमजी मोटर इंडिया(Motor India) ने रविवार को बताया कि दिसंबर 2022 में उसकी खुदरा बिक्री 53 प्रतिशत बढ़कर 3,899 इकाई रही।
कंपनी ने 2021 के इसी महीने में 2,550 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि महामारी और लॉजिस्टिक बाधाओं की दोहरी चुनौतियों से उत्पादन प्रभावित हुआ है, लेकिन आने वाले महीने में हालात बेहतर हो सकते हैं।
एमजी मोटर ने कहा कि उसने देश में कई उद्योग साझेदारियों के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना जारी रखा है। इसके तहत जियोबीपी और बीपीसीएल के साथ चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं।


