
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली:(New Delhi) दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन (Gray Line of Delhi Metro) पर सेवाएं द्वारका-ढांसा बस स्टैंड सेक्शन पर गति परीक्षणों के कारण मंगलवार को एक घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन (Gray Line of Delhi Metro) द्वारका और ढांसा बस स्टैंड तक पांच किलोमीटर से अधिक लंबी है और उस पर चार स्टेशन हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (DMRC) ने एक बयान में कहा, ‘‘द्वारका-ढांसा बस स्टैंड सेक्शन (Grey Line) पर ट्रेन सेवाओं की गति और गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए गति परीक्षणों के कारण दोपहर 12:30 बजे से 01:30 बजे तक एक घंटे के लिए द्वारका और ढांसा बस स्टैंड के बीच सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।’’
डीएमआरसी ने कहा कि यात्रियों को इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी जाती है।