spot_img
HomelatestNew Delhi : एमसीडी में स्थाई समिति का गठन होने तक सदन...

New Delhi : एमसीडी में स्थाई समिति का गठन होने तक सदन के माध्यम से कामकाज निपटाने के लिए मेयर ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के कार्यों को सदन से संचालित करने की मांग को लेकर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय (Delhi Mayor Shaili Oberoi) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। शैली ओबेरॉय का कहना है कि स्थायी समिति का गठन न होने के चलते एमसीडी का काम रुका हुआ है। जब तक समिति का गठन नहीं हो जाता, तब तक कोर्ट सदन के माध्यम से एमसीडी के कामकाज को सुनिश्चित करने का आदेश दे।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने अभी इस मसले पर फैसला सुरक्षित रखा है कि क्या एलजी दिल्ली सरकार को विश्वास में लिए बिना एल्डरमैन की नियुक्ति कर सकते हैं। एलजी की ओर से एल्डरमैन की नियुक्ति किए जाने के फैसले के खिलाफ दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। एलजी की ओर से मनोनीत इन सदस्यों की वैधता पर फैसला अभी लंबित है, लेकिन दिल्ली नगर निगम कानून के मुताबिक स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में इन सदस्यों को वोट देने का अधिकार है। इस वजह से स्थायी समिति का अभी गठन नहीं हो पाया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर