spot_img
HomeentertainmentNew Delhi : राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित अनेक नेताओं ने फिल्म...

New Delhi : राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित अनेक नेताओं ने फिल्म अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया

सभी संपादकगण, 04HNAT11 क्रमांक से जारी समाचार को रद्दकर उसके स्थान पर इस समाचार का प्रयोग करें।-सं.
नई दिल्ली : (New Delhi)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित तमाम नेताओं ने शुक्रवार को महान अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन (death of great actor and filmmaker Manoj Kumar) पर शोक व्यक्त किया। फिल्मों में अपनी देशभक्तिपूर्ण भूमिकाओं के कारण भारत कुमार के नाम से विख्यात मनोज कुमार का आज 87 वर्ष की आयु में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया।

राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि महान अभिनेता और फिल्मकार मनोज कुमार के निधन से दुखी हूं। उन्होंने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी है। अपने लंबे और प्रतिष्ठित करियर के दौरान वे अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते थे, जो भारत के योगदान और मूल्यों पर गर्व की भावना को बढ़ावा देती थीं। उन्होंने राष्ट्रीय नायकों, किसानों और सैनिकों के जिन प्रतिष्ठित चरित्रों को जीवंत किया, वे हमारी सामूहिक स्मृति में अंकित रहेंगे। उनका सिनेमा राष्ट्रीय गौरव को जगाएगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।

उपराष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में एक्स पर कहा कि पद्मश्री और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित और भारतीय सिनेमा के महान व्यक्तित्व मनोज कुमार के निधन से दुखी हूं। अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए प्रसिद्ध, उन्होंने लोकप्रिय संस्कृति में राष्ट्रवाद की भावना का संचार किया और भारत के सांस्कृतिक ताने-बाने पर अमिट छाप छोड़ी। उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “महान अभिनेता और फिल्मकार श्री मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुःख हुआ। वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें ख़ास तौर पर उनकी देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फ़िल्मों में भी झलकता था। मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रतिष्ठित अभिनेता मनोज कुमार के निधन से बहुत दुःख हुआ। उन्होंने अपनी असाधारण प्रतिभा से भारतीय सिनेमा को समृद्ध किया और लोगों में देशभक्ति की भावना जगाकर उनके मन पर अमिट छाप छोड़ी। वे अपनी अमर विरासत में जीवित रहेंगे और फिल्म निर्माताओं की नई पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिवार, मित्रों और लाखों प्रशंसकों के साथ हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर