नई दिल्ली : (New Delhi) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने तृणमूल कांग्रेस सदस्य कल्याण बनर्जी (Trinamool Congress member Kalyan Banerjee) की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सदस्यों से आग्रह किया कि सहमति-असहमति अपनी जगह है लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी सदन की मर्यादा के अनुकुल नहीं है।
लोकसभा में गुरुवार काे कार्यवाही के प्रारंभ में ही अध्यक्ष बिरला ने सदन को अवगत कराया कि कल्याण बनर्जी ने कल की अपनी टिप्पणी पर माफी मांग ली है और उन्हें लिखित तौर पर भी दे दी है। उन्होंने कहा कि सदन में किसी सदस्य को व्यक्तिगत, जातिगत और लिंग विशेष टिप्पणी से बचना चाहिए। सकारात्मक व्यंग्य हों लेकिन किसी पर इस तरह की टिप्पणी न हो।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस सदस्य कल्याण बनर्जी के बुधवार को लोकसभा में दिये एक बयान पर विवाद पैदा हो गया था। उनकी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर की गई टिप्पणी पर महिला सांसदों ने आपत्ति जताई थी। भाजपा की महिला सदस्यों ने संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात कर कल्याण बनर्जी की शिकायत भी की थी। लोकसभा में उनके बयान पर हुए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करने के बाद तीसरी बार दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी।