नयी दिल्ली:(New Delhi) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने सोमवार को महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके सिद्धांत सदा हमारा पथ प्रदर्शित करते रहेंगे।
लोकसभा अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन। बापू के विचारों ने सर्वोदय की भावना को सशक्त किया। ’’
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बिरला ने कहा, ‘‘ उनके दर्शन में सबकी भलाई निहित थी, जिससे वैश्विक स्तर पर मानवतावाद को नई दिशा मिली। उनके सिद्धांत सदा हमारा पथ प्रदर्शित करते रहेंगे।’’
गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।


