spot_img

New Delhi : आईसीसी वनडे रैंकिंग में कोहली की शीर्ष पर वापसी, चार साल बाद फिर बने नंबर-1

New Delhi: Kohli returns to the top of ICC ODI rankings, becomes No. 1 again after four years

नई दिल्ली : (New Delhi) भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Indian cricket legend Virat Kohli) ने चार साल से अधिक समय बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council) पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है। जुलाई 2021 के बाद पहली बार कोहली ने यह मुकाम पाया है। उन्होंने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को (Rohit Sharma) पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की, जिसकी मुख्य वजह न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए मैच में उनकी मैच जिताऊ 93 रन की पारी रही।

यह कोहली के शानदार करियर में 11वीं बार (11th time in Kohli’s illustrio us caree)है जब वह वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। हालिया समय में उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने 135, 102 और नाबाद 65 रन बनाए थे, वहीं अक्टूबर में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने नाबाद 74 रन की उम्दा पारी खेली थी।

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पहली बार अक्टूबर 2013 में वनडे रैंकिंग के शिखर पर (pinnacle of the ODI rankings in October 2013) पहुंचे थे। अब तक वह कुल 825 दिन नंबर-1 पर रह चुके हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ के लिए सर्वाधिक है। वह ऑल-टाइम सूची में 10वें स्थान पर हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स 2,306 दिनों के साथ शीर्ष पर हैं।

इस बीच न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (New Zealand’s Daryl Mitchell) ने भी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। शीर्ष तीन बल्लेबाजों के बीच केवल 10 अंकों का अंतर है, जिससे आने वाले दिनों में नंबर-1 की दौड़ और रोचक हो सकती है।

अन्य वनडे रैंकिंग अपडेट में के.एल. राहुल एक स्थान ऊपर चढ़कर 11वें (K.L. Rahul has moved up one place to 11th)और डेवोन कॉनवे तीन स्थान की छलांग लगाकर 29वें स्थान (Devon Conway has jumped three places to 29th) पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पांच स्थान ऊपर चढ़कर 15वें और काइल जैमीसन 27 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 69वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टेस्ट रैंकिंग में भी बड़े बदलाव

पुरुष टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ (Travis Head and Steve Smith) एक-एक स्थान ऊपर चढ़कर क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट में दोनों ने शतक जमाए थे, जहां ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में पांच विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 4-1 से अपने नाम की।

इंग्लैंड के जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरकार टेस्ट शतक जड़ा और सीरीज में इंग्लैंड के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इससे उन्होंने टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान और मजबूत किया, जबकि हैरी ब्रूक दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। जैकब बेथेल की 154 रन की पारी ने उन्हें 25 स्थान की छलांग के साथ 52वें स्थान पर पहुंचा दिया है।

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिचेल स्टार्क’ (Player of the Series’ Mitchell Starc) ने 31 विकेट लेकर नौवें से तीसरे स्थान तक का सफर तय किया। उनके ऑल-राउंड प्रदर्शन के चलते वह टेस्ट ऑल-राउंडर्स की टॉप-5 सूची में भी शामिल हो गए हैं। स्कॉट बोलैंड 20 विकेट के साथ सातवें स्थान पर बने हुए हैं, जबकि माइकल नेसर पहली बार टॉप-50 में पहुंचे हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने मैच में छह विकेट लेकर नौ स्थान की छलांग लगाई और करियर की सर्वश्रेष्ठ 21वीं रैंकिंग हासिल की।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भी हलचल

आईसीसी पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Sri Lankan spinner Wanindu Hasaranga) तीन स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में कुल पांच विकेट लिए थे, जो 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई।

पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (Pakistan batsmen Sahibzada Farhan) एक स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें और सलमान आगा 13 स्थान की छलांग लगाकर 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ सलमान मिर्जा (Salman Mirza) ने भी तीन विकेट लेकर 16 स्थान की छलांग के साथ 19वां स्थान हासिल किया है।

Explore our articles