नई दिल्ली : (New Delhi) कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस जोयमाला बागची (Justice Joymala Bagchi) ने आज सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना (Chief Justice Sanjiv Khanna) ने जस्टिस बागची को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ दिलाई। इसी के साथ अब सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 33 हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या 34 है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) ने 10 मार्च को जस्टिस बागची को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया था। छह मार्च को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस जोयमाला बागची को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी। जस्टिस जोयमाला बागची 26 मई, 2031 को चीफ जस्टिस बनेंगे। जस्टिस बागची के नाम की सिफारिश करते समय सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इस बात पर गौर किया था कि पूर्व चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर के 18 जुलाई 2013 में रिटायर होने के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट से कोई चीफ जस्टिस नहीं बना।