नई दिल्ली : (New Delhi) कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) (संचार) और सांसद जयराम रमेश (MP Jairam Ramesh) ने समान नागरिक संहिता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने गुजरात सरकार के राज्य में लागू की जाने वाली समान नागरिक संहिता तैयार करने के लिए पैनल के गठन की घोषणा पर उत्तराखंड सरकार को भी घेरा है।
जयराम रमेश ने आज जारी बयान में कहा कि गुजरात सरकार ने पैनल का गठन उत्तराखंड में हाल ही में राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने के बाद किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता खराब तरीके से तैयार किया गया कानून है।