New Delhi : जगुआर लैंड रोवर ने अपने वाहनों के दाम 30.4 लाख रुपये तक घटाये, नई कीमतें लागू

0
41

नई दिल्‍ली : (New Delhi) जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) (JLR) ने मंगलवार को वस्‍तु एवं सेवा कर (Goods and Services Tax) (GST) दर में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने के लिए अपने वाहनों के दाम में 4.5 लाख रुपये से 30.4 लाख रुपये तक की कटौती करने का ऐलान किया है। नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कटौती से ग्राहकों को रेंज रोवर (Range Rover), डिफेंडर और डिस्कवरी ब्रांडों के पूरे पोर्टफोलियो में 4.5 लाख रुपये से 30.4 लाख रुपये तक की कीमत में लाभ मिलेगा। वोल्वो कार इंडिया ने एक बयान में कहा कि वह 22 सितंबर से अपने आईसीई पोर्टफोलियो पर वाहनों की कीमतों में 6.9 लाख रुपये तक की कटौती करेगी।

जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा (JLR India Managing Director Rajan Amba) ने कहा कि लक्‍जरी वाहनों पर जीएसटी दर को तर्कसंगत बनाना ग्राहकों और उद्योग दोनों के लिए एक स्वागत योग्य कदम है। ये कदम बहुप्रतीक्षित प्रोत्साहन प्रदान करेगा और भारत के लक्ज़री बाज़ार के प्रति हमारे विश्वास और प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।