नई दिल्ली : (New Delhi) श्री हरे-कृष्ण स्पॉन्ज आयरन के शेयरों (Shares of Shri Hare-Krishna Sponge Iron) ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। लिस्टिंग के बाद मुनाफा वसूली के कारण कंपनी के शेयर पर लोअर सर्किट लग गया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली करके लोअर सर्किट को ब्रेक भी कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी ने 56 से 59 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। आज एनएसई के इमर्ज प्लेटफॉर्म (entry on NSE’s Emerge platform) पर इसकी एंट्री 10 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 64.80 रुपये के स्तर पर हुई।
लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर उछल कर 65.75 रुपये के स्तर तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण कुछ देर बाद ही ये शेयर 61.60 रुपये के लोअर सर्किट लेवल (lower circuit level) तक पहुंच गया। इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली शुरू करके लोअर सर्किट को ब्रेक कर दिया। पूरे दिन के कारोबार के बाद कंपनी के शेयर 64.55 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस तरह पहले दिन के कारोबार के बाद आईपीओ निवेशक (IPO investor) 9.41 प्रतिशय के फायदे में रहे।
श्री हरे-कृष्ण स्पॉन्ज आयरन (Shri Hare-Krishna Sponge Iron) का 29.91 करोड़ रुपये का आईपीओ 24 से 26 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से एवरेज रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 6.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 21.56 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने नए कैप्टिव प्लांट (new captive plant) का सेटअप करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।