नई दिल्ली: (New Delhi) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जी-20 सम्मेलन में भारतीय हितों पर भी चर्चा होनी चाहिए।तिवारी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जी-20 के लिए वह शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे पहल की शुरुआत पूर्व के प्रधानमंत्रियों ने की थी। जिसका सुखद परिणाम हमारे सामने है।
उन्होंने कहा कि जी-20 के आयोजन का जिम्मा इस बार भारत के पास है। इसलिए हम इसे आयोजित कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि हम बिना अपनी बारी आए यह आयोजन करवा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच जी-20 देशों की बैठक होनी है। इस बैठक में दुनिया के 20 ताकतवर देशों के नेता शामिल होंगे। जी-20 को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है और राष्ट्रीय राजधानी को भव्य तरीके से सजाया गया है।