New Delhi : विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत 14 सदस्यीय दल उतारेगा, मीराबाई चानू के नेतृत्व में टीम घोषित

0
30

नई दिल्ली : (New Delhi) नॉर्वे में होने वाली विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2025 (2025 World Weightlifting Championships in Norway) में भारत 14 सदस्यीय दल उतारेगा। ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैम्पियन मीराबाई चानू इस टीम का नेतृत्व करेंगी।

टीम में सात पुरुष और सात महिला भारोत्तोलक शामिल हैं। महिला वर्ग में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के साथ बिंद्यारानी देवी, हरजिंदर कौर और मेहक शर्मा (Bindyarani Devi, Harjinder Kaur, and Mehak Sharma) जैसी अनुभवी खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगी, जबकि पुरुष वर्ग में लवप्रीत सिंह सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।

चानू (31) पेरिस 2024 ओलंपिक के बाद शानदार फॉर्म में लौटीं और कॉमनवेल्थ भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। वे 2017 (अनाहेम) में विश्व चैम्पियनशिप की स्वर्ण विजेता और 2022 (बोगोटा) की रजत पदक विजेता रह चुकी हैं।

भारतीय टीम

महिला वर्ग:

मीराबाई चानू (48 किग्रा)

कोयल बर (53 किग्रा)

बिंद्यारानी देवी (58 किग्रा)

निरुपमा देवी (63 किग्रा)

हरजिंदर कौर (69 किग्रा)

वंशिता वर्मा (86 किग्रा)

मेहक शर्मा (86 किग्रा+)

पुरुष वर्ग:

ऋषिकांत सिंह (60 किग्रा)

मुथुपांडी राजा (65 किग्रा)

अजीत नारायण (71 किग्रा)

अजय बाबू वल्लुरी (79 किग्रा)

अभिषेक निपाने (88 किग्रा)

दिलबाग सिंह (94 किग्रा)

लवप्रीत सिंह (110 किग्रा+)

हालिया प्रदर्शन

कॉमनवेल्थ भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 में बिंद्यारानी, निरुपमा और मेहक ने रजत पदक जीते, जबकि हरजिंदर और वंशिता ने कांस्य पदक अपने नाम किए। पुरुष वर्ग में लवप्रीत सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया था।