नई दिल्ली : मालदीव और भारत के बीच भारतीय सैनिकों की वापसी पर बातचीत के लिए एक उच्च स्तरीय कोर ग्रुप ने रविवार की सुबह माले में विदेश मंत्रालय मुख्यालय में अपनी पहली बैठक की।
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों पक्षों ने मालदीव के लोगों को मानवीय और मेडवैक (स्वास्थ्य आपात स्थिति से जुड़ी) सेवाएं प्रदान करने वाले भारतीय विमानन प्लेटफार्मों के निरंतर संचालन को सक्षम करने के लिए पारस्परिक रूप से व्यावहारिक समाधान खोजने पर भी चर्चा की। उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की अगली बैठक पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर भारत में आयोजित करने पर सहमति हुई।
वक्तव्य में आगे कहा गया है कि भारत-मालदीव उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की पहली बैठक में आज दोनों पक्षों ने चल रही विकास सहयोग परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने सहित साझेदारी को बढ़ाने के कदमों की पहचान करने की दिशा में द्विपक्षीय सहयोग से संबंधित व्यापक मुद्दों पर चर्चा की।
वहीं माले में आयोजित एक प्रेस वार्ता में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू कार्यालय में सार्वजनिक नीति सचिव अब्दुल्ला नाज़िम इब्राहिम ने कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने औपचारिक रूप से भारत से 15 मार्च तक अपने सैन्य कर्मियों को वापस लेने के लिए कहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में मालदीव में 88 भारतीय सैनिक हैं।