नई दिल्ली : (New Delhi) भारत और बांग्लादेश ने शनिवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (presence of Prime Minister Narendra Modi and Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina) की उपस्थिति में डिजिटल क्षेत्र में पार्टनरशिप और ग्रीन पार्टनरशिप सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच वार्ता के बाद भारत और बांग्लादेश के अधिकारियों ने भारत-बांग्लादेश के बीच डिजिटल पार्टनरशिप पर समझौतों का आदान-प्रदान हुआ। इसके अलावा ग्रीन पार्टनरशिप पर समझौता, समुद्री और ब्लू इकॉनमी पर एमओयू, स्वास्थ्य के क्षेत्र में एमओयू, अंतरिक्ष के क्षेत्र में एमओयू, दोनों देशों के बीच रेलवे पर एमओयू, दोनों देशों के बीच समुद्र विज्ञान के क्षेत्र में एमओयू, आपदा प्रबंधन पर एमओयू का नवीनीकरण, मत्स्य पालन में एमओयू का नवीनीकरण, सैन्य सहयोग पर दोनों देशों के बीच समझौतों का आदान-प्रदान किया गया।