New Delhi : इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का पर्यायः प्रदीप भंडारी

0
16

नई दिल्ली : (New Delhi) भाजपा ने डिजिटल इंडिया मिशन के 10 साल पूरे (completion of 10 years of Digital India Mission) होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) के आरोपों को लेकर पलटवार किया है। भाजपा ने कहा कि आज विपक्ष बौखलाया हुआ है। वो इस बात को स्वीकार नहीं पा रहा है कि देश का गरीब व वंचित डिजिटल इंडियाके साथ जुड़ रहा है। इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का पर्याय बन गया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी (BJP national spokesperson Pradeep Bhandari) ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया मिशन’ के 10 साल पूरे हो रहे हैं। आज देश की जनता के सामने दो मॉडल हैं, एक तरफ भ्रष्टाचारी, परिवारवादी, नमाजवादी विपक्ष का मॉडल है। जिसमें हिमाचल प्रदेश में एक सरकारी कर्मचारी को राहुल गांधी के करीबी पीटते हैं, तो वहीं कर्नाटक में ये योजनाओं में भ्रष्टाचार करते हैं और कुर्सी की लड़ाई में व्यस्त रहते हैं, क्योंकि इनके डीएनए में भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहा करते थे कि सरकार एक रुपया भेजती है और जनता तक 15 पैसा पहुंचता है। आज कांग्रेस शासित राज्यों में वही हो रहा है।

भंडारी ने कहा कि कांग्रेस कहा करती थी कि गांव तक इंटरनेट नहीं पहुंच सकता है, लेकिन आज 95 प्रतिशत गांवों तक इंटरनेट पहुंच चुका है। ये डिजिटल इंडिया की सच्चाई है। आज विपक्ष बौखलाया हुआ है, क्योंकि ये इस बात को स्वीकार नहीं पा रहा है कि देश का गरीब व वंचित डिजिटल इंडिया के साथ जुड़ रहा है। इसी का परिणाम है कि आज 25 करोड़ गरीब, गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। पी. चिदंबरम ने एक बार गरीबों द्वारा डिजिटल भुगतान प्रणाली अपनाने पर संदेह व्यक्त किया था। हालांकि, डिजिटल इंडिया की सफलता के एक दशक पूरे होने पर भारत में अब वैश्विक वित्तीय लेन-देन का 50 प्रतिशत हिस्सा है। यह प्रधानमंत्री मोदी के विकास के मॉडल की जीत है।

उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इंटरनेट बाजार (India is the third largest internet market in the world) है। यह प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान की सफलता का सबसे बड़ा सबूत है। कांग्रेस को आज देखना चाहिए कि किस तरह आज एक-एक स्ट्रीट वेंडर भुगतान के लिए यूपीआई का उपयोग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि खरगे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार के डिजिटल इंडिया को लेकर किये जा रहे बड़े-बड़े दावे अधूरे वादों और झूठे दावों से धूमिल हो गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वह अपनी सरकार की विफलताओं पर विचार करें।