नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह (premises of Gulab Singh) के गांव घुम्मनहेड़ा में उनके ठिकानों पर आयकर विभाग और ई़डी ने छापेमारी की है। परिवार के किसी भी व्यक्ति को घर और आवास पर अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। आज दाेपहर बाद नोटों की गिनती करने की मशीन लेकर एक व्यक्ति विधायक के आवास व कार्यालय परिसर में दाखिल हुआ। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने ही यह मशीन मंगवाई है।
विधायक गुलाब सिंह के आवास और कार्यालय पर आयकर विभाग की छापेमारी की भनक लोगों को सुबह लगी जबकि शुक्रवार की रात करीब दस बजे आयकर विभाग की टीम ने डेरा डाल दिया था। यहां पर आयकर विभाग की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बल तैनात हैं। आयकर की छापेमारी के दौरान ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम भी सुबह सुबह छापेमारी करने पहुंच गई। शाम को चार बजे तक आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की टीम के अधिकारी और कर्मचारी पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के साथ मौजूद रहे।