spot_img
HomelatestNew Delhi : डब्ल्यूपीएल समिति में हुए अहम बदलाव, रोहन गौस और...

New Delhi : डब्ल्यूपीएल समिति में हुए अहम बदलाव, रोहन गौस और दिलशेर खन्ना को मिली नई जिम्मेदारी

नई दिल्ली : (New Delhi) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) (बीसीसीआई) ने वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) समिति में अहम बदलाव किए हैं। बीसीसीआई के मानद संयुक्त सचिव चुने जाने के बाद रोहन गौस देसाई को डब्ल्यूपीएल समिति में शामिल किया गया है।

इसके अलावा दिलशेर खन्ना (Dilsher Khanna) को भी आठ सदस्यीय समिति में नामित किया गया है। यह बदलाव प्रभतेज भाटिया के बीसीसीआई के मानद कोषाध्यक्ष चुने जाने के बाद हुआ है, क्योंकि वह पहले डब्ल्यूपीएल समिति के सदस्य थे। बीसीसीआई ने इन नियुक्तियों के जरिए डब्ल्यूपीएल संचालन को और मजबूत करने का प्रयास किया है।

डब्ल्यूपीएल समिति की नई संरचना

रोजर बिन्नी (अध्यक्ष), देवजीत सैकिया (संयोजक), अरुण सिंह धूमल (आईपीएल अध्यक्ष), राजीव शुक्ला (बीसीसीआई उपाध्यक्ष), प्रभतेज भाटिया (बीसीसीआई मानद कोषाध्यक्ष), रोहन गौस देसाई (बीसीसीआई मानद संयुक्त सचिव), मधुमति लेले (सदस्य), दिलशेर खन्ना (सदस्य)।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर