New Delhi : मथुरा में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

0
16

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली के उत्तरी जिले के सराय रोहिल्ला थाना पुलिस टीम (The police team of Sarai Rohilla police station of North Delhi district) ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के ग्राम आनेरदा गढ़ी, यमुना नदी किनारे स्थित इलाके में चल रही एक अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ (busted an illegal arms factory) कर आरोपित शिवचरण (60) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 14 देशी पिस्तौल, एक मस्कट गन, 50 बैरल, 28 छोटे पाइप, 350 से अधिक पिस्तौल बनाने का कच्चा माल और हथियार बनाने की मशीनरी (ग्राइंडर, ड्रिल मशीन, कटर मशीन, आरी आदि) बरामद की।

उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने (North District Deputy Commissioner of Police Raja Banthia) शनिवार काे बताया कि एक सितंबर को सराय रोहिल्ला पुलिस ने अलीगढ़ में चल रही अवैध हथियार फैक्टरी पकड़ी थी और आरोपित हनवीर उर्फ हन्नू को (accused Hanveer alias Hannu) गिरफ्तार किया था। वहीं से खुलासा हुआ कि उसका साझेदार शिवचरण मथुरा में एक फैक्टरी चला रहा है। इसके बाद इंस्पेक्टर विकास राणा के नेतृत्व एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई।

पुलिसउपायुक्त के अनुसार 11 सितंबर को टीम जब गांव पहुंची तो फैक्टरी तक पहुंचने के लिए करीब तीन किलोमीटर का बाढ़ग्रस्त रास्ता पार करना पड़ा। जहां पानी की गहराई 5 से 8 फीट तक थी। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस फैक्टरी तक पहुंची और वहां से शिवचरण को दबोच लिया। वापसी के दौरान आरोपित ने पानी का फायदा उठाकर भागने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और पूरा माल सुरक्षित थाने तक लाया गया।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि पहले यह फैक्टरी हनवीर चलाता था और वह उसकी मदद करता था। बाद में हनवीर ने अलीगढ़ में नई फैक्टरी खोल ली और शिवचरण अकेले मथुरा वाली यूनिट संभालने लगा। दोनों के बीच मुनाफा आधा-आधा बंटता था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि आरोपित फैक्टरी के पास खेतों में दो कुत्ते पालकर रखता था ताकि कोई आसपास न भटके।