New Delhi : आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग: स्किवर-ब्रंट दोबारा बनीं नंबर-1, हरमनप्रीत, जेमिमा को भी फायदा

0
43

नई दिल्ली : (New Delhi) इंग्लैंड की कप्तान नट स्किवर-ब्रंट (England captain Nat Sciver-Brunt) ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में 98 रनों की अहम पारी खेलने के बाद आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष स्थान दोबारा हासिल कर लिया है।

डरहम में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड भले ही 13 रन से हार गई और भारत ने सीरीज़ 2-1 से जीत ली, लेकिन स्किवर-ब्रंट की पारी ने उन्हें स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) से तीन अंकों की बढ़त दिलाते हुए तीसरी बार करियर में नंबर-1 पोजीशन पर पहुंचा दिया। इससे पहले वह जुलाई 2023 से अप्रैल 2024 और जून से दिसंबर 2024 तक टॉप पर रह चुकी हैं।

हरमनप्रीत और जेमिमा को भी मिला इनाम

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर (India’s captain Harmanpreet Kaur), जिन्होंने निर्णायक मुकाबले में 84 गेंदों पर 102 रन की मैच जिताऊ पारी खेली, वह रैंकिंग में 10 स्थान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उनकी साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स दो स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंची हैं, जबकि विकेटकीपर ऋचा घोष नौ पायदान की छलांग लगाकर 39वें स्थान पर आ गई हैं और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 516 रेटिंग तक पहुंची हैं।

आयरलैंड की ओरला प्रेंडरगास्ट ने मारी बड़ी छलांग

आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेली गई दो मैचों की वनडे सीरीज़ में आयरलैंड की ओरला प्रेंडरगास्ट ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ (‘Player of the Series’) चुनी गईं। उन्होंने 50 और 67 रन की पारियां खेली और रैंकिंग में 12 स्थान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंचीं, जो उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने गेंदबाज़ी में भी कमाल किया और पहले मैच में 20 रन देकर दो विकेट झटके। इसके दम पर वह गेंदबाज़ी रैंकिंग में 10 स्थान ऊपर चढ़कर 33वें स्थान पर आ गईं और ऑलराउंडर की सूची में 13वें से सीधे 10वें स्थान पर पहुंच गईं। आयरलैंड की कप्तान गेबी लुईस एक स्थान ऊपर चढ़कर अब 17वें स्थान पर हैं। वहीं, एमी हंटर दो पायदान ऊपर चढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गई हैं। जिम्बाब्वे की कप्तान चिपो मुगेरी-तिरिपानो (Zimbabwe captain Chipo Mugeri-Tripano) की 48 और 56 रनों की पारियों ने उन्हें 40वें स्थान और 513 रेटिंग अंकों तक पहुंचाया है। उनकी साथी मोडेस्टर मुपाचिवाना दो पायदान ऊपर 53वें स्थान पर आ गई हैं।

टी20 रैंकिंग में भी आयरलैंड का दबदबा

डबलिन में खेले गए टी20 सीरीज़ के दूसरे और तीसरे मुकाबले के नतीजे भी इस रैंकिंग अपडेट में शामिल किए गए हैं। आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज़ में भी क्लीन स्वीप किया। गेबी लुईस ने दो मैचों में 67 और 87 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का खिताब जीता और वह बल्लेबाज़ी रैंकिंग में भारत की जेमिमा के साथ संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर पहुंच गईं। गेंदबाज़ी में कारा मरे ने तीन-तीन विकेट झटककर तीन स्थान की छलांग लगाई और 45वें स्थान पर पहुंच गईं। वे सात विकेटों के साथ सीरीज़ की टॉप विकेटटेकर रहीं।