
भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मिलेगी मजबूती
नई दिल्ली : (New Delhi) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) (HPCL) ने एडीएनओसी गैस की सहायक कंपनी अबू धाबी गैस लिक्विफ़ैक्शन कंपनी (Abu Dhabi Gas Liquefaction Company) (ALNG) के साथ द्रवित प्राकृतिक गैस (liquefied natural gas) (LNG) की खरीद के लिए 10 वर्षों का दीर्घकालिक बिक्री एवं खरीद समझौता (sales and purchase agreement) (SPA) किया है। यह करार भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच ऊर्जा सहयोग को नई ऊंचाई देने वाला माना जा रहा है।
समझौते के तहत एचपीसीएल को गुजरात के छारा में स्थित 5 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाले एलएनजी रीगैसिफिकेशन टर्मिनल (LNG regasification terminal) पर गैस की आपूर्ति प्राप्त होगी। यह टर्मिनल सितंबर 2025 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया था। इस एलएनजी आपूर्ति से एचपीसीएल की रिफाइनरियों, सिटी गैस वितरण नेटवर्क (city gas distribution networks) तथा उर्वरक, बिजली और पेट्रोकेमिकल्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों की बढ़ती गैस मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।
एचपीसीएल के अनुसार यह रणनीतिक साझेदारी देश की ऊर्जा बास्केट में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी बढ़ाने के लक्ष्य के अनुरूप है। वैश्विक ऊर्जा बाजार (global energy market) में अस्थिरता के बीच ऐसे दीर्घकालिक समझौते आपूर्ति सुरक्षा, विश्वसनीयता और किफायती मूल्य सुनिश्चित करते हैं। यह समझौता भारत–यूएई संबंधों की गहराई को भी दर्शाता है, जहां भारत यूएई का प्रमुख एलएनजी ग्राहक बना हुआ है।


