spot_img

New Delhi : भारतीय सीमा में चीन की बढ़ती दखलंदाजी पर जवाब दें गृह मंत्री शाह : कांग्रेस

नई दिल्ली : (New Delhi) कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय सीमा में चीन की बढ़ती दखलंदाजी के मुद्दे पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को जवाब देना चाहिए।कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि हाल ही में लद्दाख के चुशुल सेक्टर में भारतीय चरवाहों और चीनी सैनिकों के बीच हुई तीखी कहासुनी का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में चीनी सैनिक हमारे चरवाहों को अपने ही क्षेत्र में जाने से रोकते नजर आ रहे थे। इस मुद्दे पर जो बयान विदेश मंत्रालय ने दिया है, वह संतोषजनक नहीं है।

रमेश ने कहा कि यह मामला सिर्फ विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के ही अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है बल्कि सीमा प्रबंधन का जिम्मा गृह मंत्रालय का है। यह सुनिश्चित करना गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है कि भारतीय चरवाहे भारतीय क्षेत्र के अंदर नागरिक के रूप में अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकें। ऐसे में गृह मंत्री को बताना चाहिए कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत के दावे वाले क्षेत्रों में मई 2020 के बाद से चीन के सैनिकों की ओर से हमारे चरवाहों को परेशान किए जाने या पीछे धकेले जाने के कितने मामले आए हैं? क्या इन टकराव की घटनाओं में हमारे चरवाहों को किसी तरह की चोट आई है या क्षति हुई है? क्या उन्हें चीनी उत्पीड़न से बचाने के लिए कोई प्रयास किया गया है?

Washington : रूस के लिए जासूसी करने वाले सीआईए के पूर्व एजेंट एल्ड्रिच एम्स का जेल में निधन

वाशिंगटन : (Washington) अमेरिका की प्रमुख विदेशी खुफिया सेवा सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) (Aldrich Ames, a former officer of the Central Intelligence Agency) के...

Explore our articles