spot_img
HomelatestNew Delhi: दिल्ली के मुख्य सचिव के मानहानि मामले में हाई कोर्ट...

New Delhi: दिल्ली के मुख्य सचिव के मानहानि मामले में हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

नई दिल्ली:(New Delhi) दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार की ओर से द वायर वेबसाइट के खिलाफ दायर मानहानि केस पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। जस्टिस मनोज ओहरी ने दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा।

दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने भ्रामक लेख प्रकाशित करने का आरोप लगाते हुए द वायर के खिलाफ मानहानि याचिका दाखिल की है। नरेश कुमार ने अपनी अर्जी में कहा कि द वायर द्वारा उनपर लगाए गए आरोप झूठे, निराधार और भ्रामक हैं। साथ ही सभी आरोप सच और सही तथ्यों से पूरी तरह अलग हैं। अर्जी में कहा गया है कि वायर ने अपने लेख के जरिए उनको दोषी ठहरा दिया और लेख से ऐसा लग रहा है कि वह किसी अवैध गतिविधि में शामिल हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर