New Delhi : अगस्त में जीएसटी राजस्‍व संग्रह 6.5 फीसदी बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये

0
38

नई दिल्‍ली : (New Delhi) सकल वस्तु एवं सेवा कर (Gross Goods and Services Tax) (GST) राजस्‍व संग्रह अगस्त में सालाना आधार पर 6.5 फीसदी बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। पिछले साल इसी अवधि में यह 1.75 लाख करोड़ रुपये था, जबकि पिछले महीने जून में जीएसटी राजस्‍व संग्रह 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा था।

जीएसटी महानिदेशालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि अगस्त में शुद्ध जीएसटी राजस्व संग्रह 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा, जो सलाना आधार पर 10.7 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में सकल घरेलू राजस्व 9.6 फीसदी बढ़कर 1.37 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात कर 1.2 फीसदी घटकर 49,354 करोड़ रुपये रह गया। जीएसटी रिफंड सलाना (GST refund declined) आधार पर 20 फीसदी घटकर 19,359 करोड़ रुपये रह गया। इससे पहले अप्रैल 2025 में जीएसटी राजस्‍व संग्रह बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

जीएसटी राजस्‍व संग्रह का ये आंकड़ा केंद्र और राज्यों की जीएसटी परिषद की होने वाली बैठक से ठीक दो दिन पहले आया है, जिसमें दरों को युक्तिसंगत बनाने और कर स्लैब की संख्या कम करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जुलाई में देश में जीएसटी लागू हुए 8 साल पूरे हो गए हैं। 1 जुलाई, 2017 को देश में जीएसटी लागू किया गया था।