spot_img
HomeBusinessBusinessNew Delhi : गोयल ने कहा- 'भारत में वैश्विक निवेशकों के लिए...

New Delhi : गोयल ने कहा- ‘भारत में वैश्विक निवेशकों के लिए अपार संभावना’

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी कारोबारियों को भारत की विकास यात्रा का हिस्सा बनने, मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और वैश्विक प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया। चार दिवसीय आधिकारिक दौर पर अमेरिका पहुचे वाणिज्‍य मंत्री भारत और अमेरिका के बीच मजबूत व्यापारिक और निवेश संबंधों को बल देने के लिए कई महत्‍वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल हुए।

वाणिज्‍य मंत्री ने बुधवार को ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर दी जानकारी में कहा कि उन्‍होंने यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) सहित कई अलग-अलग बैठकों में विभिन्न क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर चर्चा करने के लिए प्रमुख वैश्विक फर्मों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। उन्‍होंने बताया कि न्‍यूजवीक के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और मालिक देव प्रगाद से मिलकर बहुत अच्छा लगा।

गोयल ने आगे लिखा कि भारतीय मूल के एक युवा उद्यमी को मीडिया की प्रभावशाली दुनिया में एक बड़ा प्रभाव और सकारात्मक योगदान देते हुए देखकर गर्व हुआ। वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल संयुक्त राज्य अमेरिका की वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो के निमंत्रण पर 3 अक्टूबर तक अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं। इस दौरान वह वाशिंगटन डीसी में आयोजित छठे भारत-अमेरिका वाणिज्यिक संवाद की सह-अध्यक्षता करेंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर