नई दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट स्थित टेस्ला इंक की अत्याधुनिक विनिर्माण फैक्टरी का दौरा किया। वाणिज्य मंत्री अमेरिका की यात्रा पर हैं।
पीयूष गोयल ने एक्स पर लिखा है कि प्रतिभाशाली भारतीय इंजीनियरों और वित्त पेशेवरों को वरिष्ठ पदों पर काम करते हुए और गतिशीलता में बदलाव के लिए टेस्ला की उल्लेखनीय यात्रा में योगदान करते देखकर बेहद खुशी हुई। टेस्ला ईवी आपूर्ति शृंखला में भारत से ऑटो कंपोनेंट आपूर्तिकर्ताओं के बढ़ते महत्व को देखकर भी गर्व है। यह भारत से अपने घटकों के आयात को दोगुना करने की राह पर है। मिस्टर एलन मस्क की याद आई उनकी चुंबकीय उपस्थिति और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
उल्लेखनीय है कि वाणिज्य मंत्री गोयल भारत-प्रशांत आर्थिक संरचना और एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग से जुड़े देशों की बैठकों और मंत्रिस्तरीय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 13 से 16 नवंबर तक अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के दौरे पर हैं।