spot_img
Homecrime newsNew Delhi :त्रिची एयरपोर्ट पर 5.89 करोड़ का सोना जब्त

New Delhi :त्रिची एयरपोर्ट पर 5.89 करोड़ का सोना जब्त

नई दिल्ली: (New Delhi) कस्टम विभाग की टीम ने सोने की तस्करी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए 5.89 करोड़ से ज्यादा का सोना जब्त किया है। इसे तस्करी करके त्रिची एयरपोर्ट पर लाया गया था।दिल्ली मुख्यालय से कस्टम के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि यह कार्रवाई 23 अगस्त को की गई थी, जिसमें कस्टम की टीम ने 9 किलो 725 ग्राम गोल्ड बरामद किया है। सोने की कीमत 5 करोड़ 89 लाख 65 हजार 707 रुपये बताई जा रही है।
इसी मामले में आगे की जांच के बाद कस्टम की टीम ने 6 लाख कैश तथा काफी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक्स एविडेंस भी बरामद किया है। इस मामले में तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि कस्टम की टीम लगातार राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के अलावा देश के दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी अलर्ट रहती है। जांच के अलावा संदेह होने पर और एक्स-रे मशीन में कुछ संदिग्ध इमेज नजर आने पर मैन्युअल जांच करके मामले का खुलासा करती रहती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर