spot_img

New Delhi : यूएस-वेनेजुएला तनाव से उछला सोना, चांदी के भाव में भी आई तेजी

New Delhi: Gold prices surge due to US-Venezuela tensions, silver also sees sharp rise

घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार तक सोना-चांदी में तेजी का रुख
नई दिल्ली : (New Delhi)
अमेरिका और वेनेजुएला (United States and Venezuela) के बीच बढ़ते तनाव का सीधा असर आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) (Multi Commodity Exchange) में सोने और चांदी की कीमत पर पड़ता हुआ नजर आया। अमेरिकी सेना द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति को उनकी पत्नी के साथ गिरफ्तार कर लिए जाने की खबर की वजह से बाजार में अनिश्चितता का माहौल बन गया है। इसके कारण निवेशक सेफ इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट के रूप में सोना और चांदी की ओर अपना रुख करते हुए नजर आ रहे हैं। सोना और चांदी की ओर निवेशकों के बढ़ते रुझान की वजह से एमसीएक्स पर सोने के भाव में आज लगभग डेढ़ प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। इसी तरह चांदी की कीमत भी आज तीन प्रतिशत से अधिक उछल गई।

एमसीएक्स पर शाम 3:30 बजे सोना 2,060 रुपये यानी 1.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,37,821 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सोने की तरह ही चांदी ने भी आज एमसीएक्स पर जोरदार छलांग लगाई। शाम 3:30 बजे चांदी एमसीएक्स पर 8,046 रुपये यानी 3.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,44,362 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रहा था।

अगर सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की चाल की बात की जाए, तो सुबह से लेकर शाम के बीच इन दोनों चमकीली धातुओं की कीमत में जोरदार तेजी दर्ज की गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना शाम 5 बजे करीब 1,600 रुपये उछल कर 1,37,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह चांदी ने भी 6,100 रुपये प्रति किलोग्राम की छलांग लगाई है। शाम पांच बजे दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 2,47,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं में आज जोरदार तेजी का रुख बना हुआ है। लंदन सिल्वर मार्केट में चांदी करीब सात प्रतिशत उछलकर 75 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी। इसी तरह सोना भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.38 प्रतिशत की छलांग लगा कर 4,435 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया था।

कैपेक्स गोल्ड एंड इन्वेस्टमेंट्स के सीईओ राजीव दत्ता (Rajiv Dutta, CEO of Capex Gold & Investments) का कहना है कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बने तनाव से उन समुद्री रास्तों पर असर पड़ने की आशंका बन गई है, जिनके जरिए पेरू और चाड जैसे चांदी के बड़े निर्यातक देश अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की सप्लाई करते हैं। अगर अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बने तनाव के कारण ये समुद्री रास्ता बंद होता है, तो इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की सप्लाई में भी बड़ी गिरावट आ सकती है। यही वजह है कि निवेशक चांदी की खरीदारी में तेजी ला रहे हैं। इसके अलावा अगर दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ा तो वैश्विक कारोबार पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। ऐसी स्थिति में सेफ इन्वेस्टमेंट के लिहाज से सोना और चांदी दोनों धातुओं की मांग में तेजी आएगी। इस वजह से भी इन दोनों चमकीली धातुओं के भाव में आज अंतरराष्ट्रीय बाजार से लेकर घरेलू बाजार तक तेजी का रुख बना हुआ नजर आ रहा है।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles