spot_img
HomeBusinessNew Delhi : सोने-चांदी की कीमतों में गिरावटलगातार तीसरे सत्र में सोना...

New Delhi : सोने-चांदी की कीमतों में गिरावटलगातार तीसरे सत्र में सोना टूटा

नई दिल्ली : (New Delhi) सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना 150 रुपये सस्ता होकर 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 250 रुपये गिरकर 99,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

सोने की कीमतों में लगातार गिरावट
99.9% शुद्धता वाला सोना 150 रुपये गिरकर 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 150 रुपये टूटकर 88,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले चार सत्रों में तेजी के बाद चांदी 250 रुपये गिरकर 99,250 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।

गिरावट की वजह क्या?
विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल से सोने और चांदी की कीमतों में दबाव आया। वहीं, अमेरिका द्वारा मेक्सिको पर शुल्क लगाने के फैसले को एक महीने के लिए टालने से भी सतर्कता बढ़ी। हालांकि, कमजोर डॉलर ने गिरावट को कुछ हद तक थामने में मदद की

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर