India Ground Report

New Delhi : ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख

नई दिल्ली : (New Delhi) ग्लोबल मार्केट (Global markets) से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजारों में पिछले सत्र के दौरान बिकवाली होती रही। वहीं एशियाई बाजार में आज चौतरफा तेजी का रुख बना हुआ है।

अमेरिका में एनवीडीया के शानदार नतीजे की वजह से अमेरिकी बाजारों के मूड में पिछले सत्र के दौरान सुधार होता हुआ नजर आया। मार्केट सेंटीमेंट्स में सुधार होने के कारण वॉल स्ट्रीट में चार दिनों से जारी गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लग गया। एस एंड पी 500 इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,642.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 130.10 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,562.95 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स (Dow Jones Futures) भी आज फिलहाल 276.37 अंक यानी 0.60 प्रतिशत उछल कर 46,415.14 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

अमेरिका के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,507.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,953.77 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.08 प्रतिशत टूट कर 23,162.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में आज चौतरफा मजबूती का रुख बना हुआ है। एशिया के सभी नौ बाजार के सूचकांक खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,111 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,518.66 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

कोस्पी इंडेक्स और ताईवान वेटेड इंडेक्स (Taiwan Weighted Index) में आज जोरदार उछाल नजर आ रही है। ताइवान वेटेड इंडेक्स 816.74 अंक यानी 3.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,396.86 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 119.48 अंक यानी 3.04 प्रतिशत उछल कर 4,048.99 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। वहीं निक्केई इंडेक्स 1,357.30 अंक यानी 2.80 प्रतिशत कि छलांग लगा कर 49,895 अंक के स्तर पर पहुंच गया है।

इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 1.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,293.11 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स (Jakarta Composite Index) 0.79 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,472.92 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,961.71 अंक के स्तर पर और हैंग सेंग इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,867 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Exit mobile version