नई दिल्ली : (New Delhi) कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी (Coal and Mines Minister G. Kishan Reddy) ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में चल रहे 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ-2025) में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के मंडप (44th India International Trade Fair (IITF-2025) being held at Bharat Mandapam in New Delhi) का उद्घाटन किया। इस मंडप में घरेलू बाजार और विदेशों में महत्वपूर्ण खनिजों के अधिग्रहण की पहल को प्रदर्शित किया जा रहा है।
मंत्रालय के मुताबिक आईआईटीएफ-2025 में सीआईएल का पवेलियन भारत की ऊर्जा सुरक्षा, विविधिकरण परियोजनाओं और सतत तरीकों में हुई प्रगति को दर्शाता है, जो आगंतुकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। पवेलियन में खुली खदान खनन पद्धति, कोल खनन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल तथा सीआईएल की सहायक कंपनियों के मुख्यालय स्थित एकीकृति कमान एवं नियंत्रण केंद्र की कार्य प्रणाली का प्रदर्शन किया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से परिचालन दक्षता और सुरक्षा अनुपालन बेहतर हुआ है।
कोयला मंत्रालय के पवेलियन में वर्चुअल रियलिटी (वीआर) का लाइव डेमोंस्ट्रेशन किया गया है, जो खास तौर पर सुरक्षा और परिचालन प्रशिक्षण के लिए इमर्सिव प्रौद्योगिकी है। वीआर जोखिमपूर्ण वातावरण में पारंपरिक प्रशिक्षण प्रणालियों के मुकाबले एक सुरक्षित, किफायती और अत्यधिक आकर्षण विकल्प प्रदान करता है। इस पवेलियन के एक महत्वपूर्ण हिस्सा कोयला मंत्रालय की कोयला गैसीफिकेशन पहल को प्रदर्शित करता है, जो स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी की दिशा में भारत के संक्रमण का एक प्रमुख साधन है।
इस अवसर पर कोयला मंत्रालय के अपर सचिव और सीआईएल अध्यक्ष सनोज कुमार झा, कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव संजीव कुमार कस्सी, कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव लखपत सिंह चौधरी और कोयला मंत्रालय तथा सीआईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
