टॉप 10 में से पांच कंपनियों की मार्केट वैल्यू में जबरदस्त बढ़ोतरी
नई दिल्ली : (New Delhi) बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजारों में हल्की गिरावट के बावजूद सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 84,559.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा मुनाफे में रही।
हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे आगे, जोड़े 28,700 करोड़
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 28,700.26 करोड़ रुपये बढ़कर 5,56,054.27 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह कंपनियों की सूची में सबसे ज्यादा बढ़त रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 19,757.27 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 16,50,002.23 करोड़ रुपये का मार्केट कैप हासिल किया।
आईटीसी और बजाज फाइनेंस को भी फायदा
आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 15,329.79 करोड़ रुपये बढ़कर 5,27,845.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि बजाज फाइनेंस ने 12,760.23 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज करते हुए 5,53,348.28 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया। भारती एयरटेल भी पीछे नहीं रही, उसका मार्केट कैप 8,011.46 करोड़ रुपये बढ़कर 10,02,030.97 करोड़ रुपये हो गया।
टीसीएस और इन्फोसिस को भारी नुकसान
दूसरी ओर, टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टीसीएस का मार्केट कैप 24,295.46 करोड़ रुपये घटकर 11,69,474.43 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, इन्फोसिस का मूल्यांकन 17,319.11 करोड़ रुपये घटकर 5,85,859.34 करोड़ रुपये हो गया।
बैंकों पर भी दिखा असर
भारतीय स्टेट बैंक को 12,271.36 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक को 8,913.09 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 7,958.31 करोड़ रुपये घटकर 13,82,450.37 करोड़ रुपये रह गई।
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में कौन कहां?
रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी शीर्ष स्थान पर कायम है। उसके बाद क्रमशः एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, और आईटीसी का स्थान रहा।