spot_img
HomelatestNew Delhi : जापान के फुकुओका सिटी और दिल्ली के बीच फ्रेंडशिप...

New Delhi : जापान के फुकुओका सिटी और दिल्ली के बीच फ्रेंडशिप एक्सचेंज एग्रीमेंट तीन साल के लिए बढ़ा

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने सोमवार को जापान के फुकुओका प्रीफेक्चरल गवर्नमेंट का 35 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली सचिवालय पहुंचा। यह प्रतिनिधिमंडल फुकुओका प्रीफेक्चरल गवर्नमेंट की वाइस गवर्नर आकिए ओमगारी के नेतृत्व में यहां आया था। प्रतिनिधिमंडल में फुकुओका प्रीफेक्चरल असेंबली के वाइस चेयरपर्सन माकोतो सासाकि समेत अन्य सदस्य शामिल थे। यह प्रतिनिधिमंडल दिल्ली सरकार और फुकुओका प्रीफेक्चरल गवर्नमेंट (एफपीजी) के बीच ट्विनिंग समझौते की 15वीं वर्षगांठ मनाने के लिए दिल्ली आया है।

पांच मार्च, 2007 को दोनों के बीच पहली बार इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे, जो अभी भी जारी है। 15वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान अरविंद केजरीवाल और फुकुओका प्रान्त की वाइस गवर्नर आकिए ओमागारी के बीच ट्विनिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अनुसार यह समझौता अब तीन साल यानी 31 मार्च, 2026 के लिए बढ़ा दिया गया है।

फुकुओका प्रीफेक्चरल गर्वनमेंट और दिल्ली सरकार के बीच सहयोग के जिन क्षेत्रों पर परस्पर बल दिया गया है, उनमें प्रमुख रूप से पर्यावरण, संस्कृति, पर्यटन, हेरिटेज, शिक्षा और यूथ एक्सचेंज शामिल हैं। पिछले 15 वर्षों में दोनों शहरों के बीच आर्ट एंड कल्चरल, पर्यावरण प्रौद्योगिकी, स्टूडेंट एंड यूथ एक्सचेंज के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का आदान-प्रदान किया गया है।

समझौते में पर्यावरण के क्षेत्र में और संभावनाएं तलाशने की भी परिकल्पना की गई है। पर्यावरण आज एक प्रमुख मुद्दा है। इस समझौते के परिणामस्वरूप स्कूली छात्रों के साथ-साथ सांस्कृतिक समूहों का आदान-प्रदान भी होने की संभावना है।

इस दौरान फुकुओका प्रीफेक्चरल गवर्नमेंट की वाइस गवर्नर आकिए ओमागारी ने इस अहम मुलाकात और फ्रेंडशिप एक्सचेंज एग्रीमेंट को तीन साल के लिए आगे बढ़ाने पर सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि 2018 में इस एग्रीमेंट में कल्चरल और टूरिज्म को भी शामिल कर लिया गया था। इस साल दिसंबर में दिल्ली से आर्ट एंड कल्चर का एक प्रतिनिधिमंडल फुकुओका आ रहा है और हम इस डेलिगेशन का भव्य स्वागत करने के लिए बेहद उत्सुक हैं।

फुकुओका प्रीफेक्चरल गवर्नमेंट की वाइस गवर्नर आकिए ओमागारी ने आगे कहा कि बीते मार्च में फुकुओका का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली आया था। फुकुओका और दिल्ली के स्कूलों के बीच ऑनलाइन एक्सचेंज कार्यक्रम को लेकर सहमति बनी और ये कार्यक्रम शुरू हो चुका है। दिल्ली के स्कूलों में बच्चे जापानी भाषा की पढ़ाई कर रहे हैं। साथ ही फुकुओका और दिल्ली एजुकेशन बोर्ड आपस में लगातार संपर्क में हैं।

उन्होंने इस संबंध को जारी रखने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोविड की वजह से हम मिल नहीं पाए थे लेकिन आज मिलकर काफी खुशी हो रही है। उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल से कहा कि हमारे गवर्नर सेइतारो हत्तोरी आपसे मिलना चाह रहे हैं, वो आपका इंतजार कर रहे हैं। वाइस गवर्नर आकिए ओमागारी मंगलवार को द्वारका स्थित सरकारी स्कूल में जापानी भाषा सीख रहे बच्चों से मिलने भी जाएंगी। उल्लेखनीय है कि इस प्रतिनिधिमंडल में ज्यादातर लोग पहली बार दिल्ली आए हैं। इसमें शामिल सभी लोग दिल्ली सरकार के भव्य स्वागत से बेहद प्रभावित हुए।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फुकुओका प्रीफेक्चरल गर्वनमेंट के डेलिगेशन ने 2022 में भी दिल्ली का दौरा किया था। उस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पेपर कंजरवेशन, डिजिटलाइजेशन, माइक्रो फिल्मिंग और स्मारकों की विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में दिल्ली सरकार के आर्काइव ऑफ आर्कियोलॉजी के तकनीकी ज्ञान की तारीफ की थी। यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है।

अरविंद केजरीवाल ने अंत में कहा कि हमारी सरकार इस संबंध को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि हमारे बीच संपर्क, साझेदारी और आदान-प्रदान को और मजबूत किया जा सके। साथ ही ये सुनिश्चित किया जा सके कि जिन प्रोजेक्ट्स पर हमारे बीच सहमति बनी है, उस पर दोनों शहरों के लोगों की बेहतरी के लिए काम किया जाए।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर