spot_img
Homecrime newsNew Delhi : महिला सिपाही से साढ़े 13 लाख रुपये की ठगी

New Delhi : महिला सिपाही से साढ़े 13 लाख रुपये की ठगी

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के पूर्वी जिले में तैनात दिल्ली पुलिस की एक महिला सिपाही से साढ़े 13 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित ने खुद को क्रिकेटर बताकर पीड़िता से इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती की। इसके बाद पीड़िता से मुलाकात कर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो ले ली। बाद में पीड़िता से पहले 8.25 लाख और फिर 5.12 लाख रुपये वसूल लिये।

रुपये वापस मांगने पर आरोपित सिपाही की अश्लील फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप रहने के लिए कहने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत साइबर थाने में की। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित ने इसी तरह कई लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे वसूली की है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश कर रही है। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपित की लोकेशन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस पीड़िता से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक मुस्कान (29) (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ बुराड़ी इलाके में रहती है। वह दिल्ली पुलिस में सिपाही है। फिलहाल इसकी तैनाती पूर्वी जिले में तैनात है। पुलिस को दिए बयान में मुस्कान ने बताया कि पिछले साल इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती विक्की तोमर नामक एक युवक से हुई थी। बातचीत के दौरान उसने खुद को दिल्ली रणजी टीम का खिलाड़ी बताया।

आरोपित ने खुद को बागपत निवासी बताने के अलावा बताया कि जल्द ही आईपीएल टीम में उसका चयन होने वाला है। विक्की का कहना था कि उसकी मां एक नामी स्कूल में प्रिंसिपल हैं जबकि उसके पिता लेफ्टिनेंट के पद से सेवानिवृत्त हैं। चैट होने के दौरान दोनों की गहरी दोस्ती हो गई। यहां तक दोनों ने मिलना-जुलना भी शुरू कर दिया।

पिछले साल दिसंबर में विक्की ने मुस्कान को पश्चिम विहार के एक रेस्टोरेंट में मिलने के लिए बुलाया। वहां उसने अपने नाम की एक अंगूठी देकर मुस्कान से शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद दोनों की और नजदीकियां बढ़ गई। आरोपित ने मुस्कान का विश्वास जीतकर उससे वीडियो कॉल व व्हाट्सएप पर उसकी अश्लील फोटो व वीडियो ले लिया।

इस साल जनवरी माह में विक्की ने बताया कि 10 लाख रुपये के चलते उसका आईपीएल टीम में चयन रुका हुआ है। उसने मुस्कान से 10 लाख रुपये उधार मांगे। पीड़िता उसके झांसे में आ गई और सैलरी पर 8.25 लाख रुपये लोन लेकर उसे दे दिया। आरोपित ने कुछ ही दिनों में रुपये वापस करने की बात की।

लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी उसने रुपये नहीं दिए। पीड़िता ने रुपये के लिए दबाव बनाया तो वह अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। उसने वीडियो व फोटो को डिलीट करने के लिए पांच लाख रुपये मांग की। पीड़िता ने डर की वजह विक्की को 5.12 लाख रुपये और दे दिए।

बाद में भी आरोपित और रुपयों की मांग करने लगा। पीड़िता को आरोपित की हकीकत का भी पता चल गया। मुस्कान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर