spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi : पूर्व ईडी प्रमुख संजय कुमार मिश्रा प्रधानमंत्री की आर्थिक...

New Delhi : पूर्व ईडी प्रमुख संजय कुमार मिश्रा प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य नियुक्त

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूर्व प्रमुख संजय कुमार मिश्रा (chief Sanjay Kumar Mishra) को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया है। संजय कुमार मिश्रा को सचिव स्तर का दर्जा दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सरकार ने मंगलवार को ईडी के पूर्व निदेशक संजय कुमार मिश्रा (former ED director Sanjay Kumar Mishra) को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त करने को अपनी मंजूरी दे दी। उन्हें सचिव स्तर का दर्जा दिया है। मिश्रा 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी हैं। उन्होंने आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय में लंबा कार्यकाल बिताया है। अब वे जांच एजेंसी की भूमिका से हटकर नीति निर्धारण की भूमिका में आ गए हैं। आर्थिक सलाहकार परिषद एक स्वतंत्र संस्था है, जो प्रधानमंत्री को आर्थिक और उससे जुड़े मुद्दों पर सलाह देने का काम करती है।

उल्‍लेखनीय है कि मिश्रा को सबसे पहले 2018 में ईडी प्रमुख नियुक्त किया गया था। उन्हें केंद्र द्वारा कई बार सेवा विस्तार दिया गया था। उनके कार्यकाल के दौरान ईडी को विजय माल्या, नीरव मोदी और हथियार डीलर संजय भंडारी जैसे भगोड़ों के प्रत्यर्पण की मंजूरी मिली। ईडी ने मिश्रा के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा सहित प्रमुख राजनीतिक हस्तियों से जुड़ी जांच शुरू की।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर