नई दिल्ली : लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के करीबी विकास सिंह को पांच दिनों की एनआईए हिरासत

0
115

नई दिल्ली : दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के करीबी विकास सिंह को पांच दिनों की एनआईए हिरासत में भेज दिया है। पवन कुमार की अवकाशकालीन कोर्ट ने विकास सिंह को एनआईए हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

एनआईए ने विकास सिंह को 20 जून को यूपी से गिरफ्तार करके बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। पेशी के बाद एनआईए ने विकास सिंह की सात दिनों की हिरासत मांगी। विकास सिंह पर आरोप है कि उसने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों को शरण दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। एनआईए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से विकास सिंह के रिश्तों की पड़ताल कर रही है।

एनआईए पहले विकास सिंह की तलाश में लखनऊ गई थी। उसके बाद एनआईए उसके गांव अयोध्या के देवगढ़ भी गई थी, जहां उससे पूछताछ की गई थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के शूटर विकास सिंह के अयोध्या के फार्म हाउस पर कई दिनों तक रुके थे। साथ ही पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस बिल्डिंग में रॉकेट लांचर से हमला करने वालों में से एक नाबालिग आरोपित विकास सिंह के यहां काम करता था। पूर्व में लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए के सामने विकास सिंह के नाम का खुलासा किया था। एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े एक खालिस्तानी समर्थक को पकड़ा था, जिससे पूछताछ के बाद विकास सिंह का नाम सामने आया था।