spot_img
HomelatestNew Delhi : पॉल्यूशन कम करने उतरी दमकल विभाग की टीम

New Delhi : पॉल्यूशन कम करने उतरी दमकल विभाग की टीम

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली में दीपावली से पहले हुई बारिश के कारण दिल्ली में पॉल्यूशन खत्म हो गया था और लोगों ने राहत की सांस ली थी। छोटी दिवाली के दिन से ही पॉल्यूशन का लेवल धीरे-धीरे बढ़ना चालू हुआ, वह दीपावली की रात फिर पुरानी स्थिति में पहुंच गया। इसकी वजह से फिर से सरकार को एक्शन में आना पड़ा। दिल्ली में आग को बुझाने वाली फायर ब्रिगेड फिर से पॉल्यूशन कम करने के लिए मैदान में पहुंच गई हैं।

आज से दिल्ली के अलग-अलग 13 हॉटस्पॉट पर दमकल की टीम ने पानी की छिड़काव करना शुरू कर दिया है। दमकल के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि 13 हॉटस्पॉट सरकार ने निर्धारित किये हैं। वहां पर दिवाली से पहले भी पानी की छिड़काव की शुरुआत की गई थी। दमकल की मदद से पानी का छिड़काव पेड़ों और सड़कों पर किया जा रहा है।

दमकल विभाग सुबह 6 बजे से पानी छिड़काव की शुरुआत करती है और फिर वही दमकल की गाड़ी दोबारा दो-तीन बार पहुंच करके पानी का छिड़काव करती है। फिर शाम में इस तरीके से उन्हीं हॉटस्पॉट पर पहुंचकर पानी का छिड़काव करती है। दमकल विभाग की गाड़ियों के अलावा जल बोर्ड के टैंकर और एमसीडी के टैंकर भी अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर घूम-घूम कर पानी का छिड़काव कर रहे हैं। ताकि सड़कों पर उड़ने वाली धूल पानी के संपर्क में आकर बैठ जाए।

उल्लेखनीय है कि दिवाली से पहले स्थिति यह हो गई थी कि दिल्ली में हेलीकॉप्टर के जरिए बारिश कराने के प्लान पर काम किया जा रहा था। एक दिन की बारिश ने सरकार को बड़ी राहत दी थी लेकिन फिर बढ़े प्रदूषण ने स्थिति को भयावह बना दिया। इससे निपटने की कोशिश जारी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर