नई दिल्ली : (New Delhi) वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय (Finance Secretary Tuhin Kant Pandey) ने गुरुवार को यहां वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग (Department of Revenue) (डीओआर) के सचिव का पदभार संभाल लिया है। बुधवार को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पांडेय को वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि पांडे वित्त सचिव के पद पर भी बने रहेंगे। इससे पहले ओडिशा कैडर के वर्ष 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पांडेय 24 अक्टूबर 2019 से निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (Department of Investment and Public Asset Management) (दीपम), 1 अगस्त 2024 से सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) और 4 नवंबर 2024 से कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग यानि तीन विभागों के सचिव रहे। दीपम और डीपीई दोनों ही वित्त मंत्रालय के अधीन काम करते हैं।
दीपम में सचिव के रूप में सेवा देने से पहले पांडेय ने केंद्र सरकार और ओडिशा राज्य सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। इसके अलावा उन्होंने संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूएनआईडीओ) के क्षेत्रीय कार्यालय में भी काम किया है।
केंद्र सरकार में उनके पिछले पदों में योजना आयोग (अब नीति आयोग) में संयुक्त सचिव, कैबिनेट सचिवालय में संयुक्त सचिव और वाणिज्य मंत्रालय में उप सचिव शामिल हैं। ओडिशा सरकार में उन्होंने स्वास्थ्य, सामान्य प्रशासन, वाणिज्यिक कर, परिवहन और वित्त विभागों में प्रशासनिक प्रमुख के रूप में काम किया। उन्होंने ओडिशा राज्य वित्त निगम के कार्यकारी निदेशक और ओडिशा लघु उद्योग निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया। पांडेय ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और बर्मिंघम विश्वविद्यालय (यूके) से एमबीए किया है।