spot_img
Homecrime newsNew Delhi : नकली सल्फास कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, तीन...

New Delhi : नकली सल्फास कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली : बाहरी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने नकली कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में नकली सल्फास कीटनाशक, मशीनें और कई अन्य रसायन बरामद किए हैं। आरोपितों की पहचान संदीप, रोबिन और योगेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार संदीप फैक्ट्री का मालिक है, योगेश मैनेजर है और रोबिन फैक्ट्री का केयरटेकर है।

डीसीपी हरेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि मुंडका-रनहोला रोड पर स्थित फैक्टरी पर छापा मारकर इस गोरखधंधे का पर्दाफाश किया गया। पुलिस को सल्फास की नकली गोलियां बनाने के बारे में सूचना मिली थी। सूचना को पुख्ता कर फैक्ट्री में छापा मारा गया। पुलिस ने मौके से 120 किलो सल्फास के टेबलेट, 2000 किलो यूरिया से बना हुआ रॉ मटेरियल और 5000 बोतल बरामद किया है।

डीसीपी ने बताया कि 29 अप्रैल को इंसेक्टिसाइड इंस्पेक्टर सत्यवीर शर्मा के द्वारा इस मामले को लेकर एक शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया था कि मुंडका थाना इलाके में एक नकली फैक्ट्री चलाई जा रही है। हरियाणा के रोहतक के रहने वाले लोग मिलकर गोरखधंधा चला रहे हैं। यहां पर नकली सल्फास की गोलियां बनाई जाती है।

पूछताछ में आरोपित संदीप ने पुलिस को बताया कि वह पहले किसी दूसरे की फैक्ट्री में काम करता था। वहीं से यह आइडिया आया कि अगर वह भी इसी तरह से फर्जीवाड़ा का काम करेगा, तो उसे मोटी मुनाफा होगा। फिर उसने और भी लोगों को साथ मिलाया और गोरखधंधे का काम शुरू कर दिया। आरोपित कहां-कहां नकली गोलियों को सप्लाई कर चुका है। पुलिस इसका पता लगा रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर