
नई दिल्ली : (New Delhi) भारत का कृषि और संबद्ध वस्तुओं का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह (अप्रैल-अक्टूबर) में 11.97 प्रतिशत बढ़कर 30.21 अरब डॉलर पर पहुंच गया। कृषि मंत्रालय ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की समान अवधि में देश से कृषि वस्तुओं का निर्यात 26.98 अरब डॉलर का हुआ था। देश से जिन जिंसों का निर्यात हुआ उनमें गेहूं, बासमती चावल, कच्चा कपास, अरंडी तेल, कॉफी और ताजे फल प्रमुख रूप से शामिल हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में कृषि और संबद्ध वस्तुओं का कुल निर्यात 20 प्रतिशत बढ़कर 50.24 अरब डॉलर रहा था, जो इससे पिछले साल 41.86 अरब डॉलर रहा था।