New Delhi : उभरती बैडमिंटन स्टार तन्वी शर्मा ने आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट से किया करार

0
60

16 वर्षीय शटलर के नाम कई अंतरराष्ट्रीय पदक, भविष्य में बड़ी उम्मीदें
नई दिल्ली : (New Delhi)
भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी शर्मा (India’s young badminton player Tanvi Sharma) ने अब आधिकारिक रूप से आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के साथ विशेष अनुबंध पर हस्ताक्षर कर लिए हैं। पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur in Punjab) से ताल्लुक रखने वाली 16 वर्षीय तन्वी देश की सबसे होनहार शटलरों में शुमार हैं और पहले ही कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर खुद को साबित कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने सुपर 300 यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचकर एक और बड़ा मुकाम हासिल किया।

तन्वी गर्ल्स/वीमेंस सिंगल्स इवेंट में खेलती हैं और कम उम्र में ही एशियाई स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी हैं। उनके प्रमुख उपलब्धियों में 2023 एशिया यूथ बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक, 2024 एशिया टीम चैंपियनशिप (2023 Asia Youth Badminton Championships) में स्वर्ण पदक और 2023 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक शामिल हैं— जो इस उम्र में सीनियर खिलाड़ियों के बीच में जीतकर हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।

आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के सीओओ राहुल त्रेहान (Rahul Trehan, COO, IOS Sports & Entertainment) ने कहा, “हम तन्वी शर्मा का आईओएस परिवार में स्वागत कर बेहद उत्साहित हैं। कम उम्र में उनके बेहतरीन प्रदर्शन, लगन और मेहनत ने हमें काफी प्रभावित किया है। हमें पूरा विश्वास है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करेंगी और हम उनके सफर में हर कदम पर साथ रहेंगे।”

यह साझेदारी तन्वी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल को और निखारने तथा नए मुकाम हासिल करने में मदद करेगी। आईओएस का उद्देश्य उनके खेल और करियर को सही दिशा देने के साथ-साथ उन्हें वैश्विक मंच के लिए तैयार करना है।

तन्वी शर्मा के बारे में:

उम्र: 16 वर्ष,

खेल: बैडमिंटन

इवेंट: गर्ल्स/वीमेंस सिंगल्स

प्रशिक्षण केंद्र: होशियारपुर (पंजाब)

प्रमुख उपलब्धियां:

रजत पदक – बैडमिंटन एशिया यूथ चैंपियनशिप 2023

स्वर्ण पदक – बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024

रजत पदक – सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2023

फाइनलिस्ट – सुपर 300 यूएस ओपन 2025।

तन्वी अब उन खास खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं, जिन्हें आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट (IOS Sports & Entertainment) विशेष रूप से प्रबंधित करता है। इस सूची में विजेंदर सिंह, अंजू बॉबी जॉर्ज, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, मनप्रीत सिंह, अमन सहरावत और मणिका बत्रा जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।