नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की उपस्थिति में आज मुंडका से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक डॉ सुखवीर सिंह दलाल) (former Aam Aadmi Party MLA from Mundka Dr Sukhvir Singh Dalal) एवं दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के छह बार के सदस्य सरदार बलबीर सिंह (Committee Sardar Balbir Singh) अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। इस मौके पर निगम पार्षद प्रीति, मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर एवं पूर्व विधायक नितिन त्यागी उपस्थित थे।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने सरदार बलबीर सिंह को तत्काल प्रभाव से दिल्ली भाजपा का मंत्री नियुक्त करने की भी घोषणा की। सरदार बलबीर सिंह एवं पार्षद प्रीति दोनों शाहदरा से “आआपा” प्रत्याशी सरदार जितेंद्र सिंह शंटी के सगे भाई- बहन हैं।
भाजपा में शामिल हुए गण्यमान्यों को सदस्यता दिलाते हुए वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि सरदार बलबीर सिंह शिक्षा के क्षेत्र में जो काम कर रहे हैं, वह काफी सराहनीय है लेकिन दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले दस सालों में सिर्फ झूठ बोलने का काम किया है और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के नाम पर भी उन्होंने सिर्फ झूठ ही बोला है। 2100 करोड़ रुपये की लागत से कागजों पर बनने वाली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में कुलपति से लेकर प्रोफेसर सभी लगा दिए गए हैं और उन्हें पिछले पांच सालों से पैसे भी दिए जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई ईंट नहीं लगी है।
सचदेवा ने कहा कि मोदी सरकार की एक खासियत है कि वह जिस भी योजना का शिलान्यास करते हैं उसका उदघाटन भी करते हैं। हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने ना ही दिल्ली की जनता और दिल्ली के विकास के लिए कुछ किया और जो लोग आम आदमी पार्टी के साथ भ्रष्टाचार मुक्त आंदोलन के नाम पर जुड़े थे, वह एक एक करके छोड़ते जा रहे हैं। केजरीवाल के बहकावे में आकर लोगों ने दिल्ली के सुधार में योगदान देने और समाज की सेवा करने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ आए लेकिन केजरीवाल के साथ उन सभी गण्यमान्यों को घुटन होने लगी और वह एक एक करके पार्टी को छोड़ रहे हैं।
सुखवीर सिंह दलाल ने कहा कि जब मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ तो उस वक्त अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि कोई भी नेता कैरेक्टर का धनी, करप्शन और क्राइम से फ्री होना चाहिए लेकिन आज आम आदमी पार्टी ही पूरी तरह से करप्शन में लिप्त है। उन्होंने कहा कि दिल्ली देहात के लिए पिछले एक सालों में भाजपा और खासकर वीरेन्द्र सचदेवा ने जो किया, उसके लिए मैं दूसरी पार्टी में रहते हुए उन्हें धन्यवाद दिया था। मैंने अपने ही कार्यकाल में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पास कराई थी लेकिन आज तक वहां एक ईंट तक नहीं लगाई गई।
सरदार बलबीर सिंह ने कहा कि आज एक ओर दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार चल रही है, जो भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है और दूसरी तरफ केन्द्र में मोदी सरकार है जिन्होंने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत का सम्मान बढ़ाया है।