spot_img
HomelatestNew Delhi : जनवरी में घरेलू एयरलाइंस ने किया कमाल, बढ़ गए...

New Delhi : जनवरी में घरेलू एयरलाइंस ने किया कमाल, बढ़ गए इतने करोड़ यात्री

नई दिल्ली : (New Delhi) भारत में घरेलू हवाई यात्रा में वृद्धि जारी है, जनवरी 2025 में यात्री यातायात लगभग 1.5 करोड़ तक गया. आईसीआरए की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर 2024 में यात्रियों की संख्या में आई 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और साल दर साल जनवरी 2024 से 14.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. घरेलू हवाई सेक्टर के लिए यह एक अच्छी खबर है.

इसके अलावा, जनवरी 2025 के आंकड़े जनवरी 2020 के पूर्व-कोविड स्तर से 17.9% अधिक हैं. वित्त वर्ष 25 के पहले 10 महीनों (अप्रैल 2024 से जनवरी 2025) में घरेलू हवाई यात्री यातायात 1,372.1 लाख रहा, जो वार्षिक वृद्धि में 7.5% और वित्त वर्ष 20 की तुलना में 13% की वृद्धि है. पिछले कुछ सालों अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्री यातायात में भी मजबूत वृद्धि देखी गई है, जिसमें खासतौर पर जिसमें भारतीय एयरलाइंस ने वित्त वर्ष 25 के पहले नौ महीनों में 248.9 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है. यह वार्षिक वृद्धि में 14.5% और पूर्व-कोविड के पहले के डेटा से 41.7% की बढ़ोतरी है.

एयरलाइंस ने जनवरी 2025 में जनवरी 2024 के मुकाबले अपनी क्षमताओं में बढ़ोतरी की है. एयरलाइंस ने इस दौरान 10.8% की है. हालांकि, यह दिसंबर 2024 की तुलना में 1.2% कम था. घरेलू विमानन क्षेत्र ने जनवरी 2025 में 92.1% का यात्री लोड फैक्टर दर्ज किया, जो जनवरी 2024 में 89.2% और जनवरी 2020 में 85% था.

फ्यूल की कीमतों का एयरलाइंस पर असर
रिपोर्ट में भारत के विमानन सेक्टर में बढ़ोतरी का जिक्र किया गया है, जिसमें फ्यूल की कीमतों को भी एक अहम फैक्टर माना गया है. फ्यूल की कीमतें एयरलाइंस के लिए कुछ राहत प्रदान करती हैं. एविएशन टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमतें, अप्रैल-जुलाई 2024 के दौरान वार्षिक वृद्धि में 5.3% अधिक थी, लेकिन अगस्त 2024 से फरवरी 2025 तक वार्षिक वृद्धि में 14.7% कम थी. अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 की अवधि के लिए, एटीएफ की कीमतें पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.1% कम थी.

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर