New Delhi : डीजीसीए ने इंडिगो की शीतकालीन उड़ान सेवाओं में पांच फीसदी कटौती की

0
18

नई दिल्‍ली : (New Delhi) नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) (DGCA) ने इंडिगो एयरलाइन की शीतकालीन उड़ानों में 5 फीसदी की कटौती करने का निर्णय लिया है। इस कटौती से एयरलाइन की लगभग 110 उड़ानें रोज कम होंगी। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो प्रतिदिन करीब 2,200 उड़ानें संचालित करती है।

नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) (DGCA) ने मंगलवार को इस संबंध में एक आदेश जारी करके कहा कि 1 दिसंबर से बड़े पैमाने पर उड़ान व्यवधानों के बाद निजी क्षेत्र की विमान कंपनी इंडिगो की उड़ान सेवाओं में पांच फीसदी की कटौती की गई है। इंडिगो की सभी क्षेत्रों की उड़ानों में कटौती की गई है। इसके साथ ही एयरलाइन को बुधवार शाम 5 बजे तक डीजीसीए को संशोधित कार्यक्रम (शेड्यूल) प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया गया है।

डीजीसीए की ओर से इंडिगो को जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि विंटर शेड्यूल के तहत नवंबर के लिए एयरलाइन को प्रति सप्ताह 15,014 प्रस्थान और कुल 64,346 उड़ानों की मंजूरी दी गई थी। हालांकि, परिचालन आंकड़ों से पता चलता है कि इंडिगो केवल 59,438 उड़ानें ही संचालित कर पाई। नवंबर महीने में एयरलाइन की 951 उड़ानें रद्द की गईं।

इससे पहले केंद्रीय नगार विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू (Union Civil Aviation Minister K. Rammohan Naidu) ने सोमवार को कहा था कि सरकार चालू शीतकालीन कार्यक्रम के तहत इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों में कटौती की जाएगी। वित्त वर्ष 2025-26 के शीतकालीन कार्यक्रम के तहत विमानन कंपनी प्रतिदिन 2,200 से अधिक उड़ानें संचालित कर रही हैं।