India Ground Report

New Delhi : तीन करोड़ की इलायची की खेप दिल्ली पुलिस ने बरामद की, आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली : (New Delhi) बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर थाना पुलिस (Alipur police station in Outer North District) ने करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य की इलायची की बड़ी (cardamom worth approximately ₹3 crore) खेप बरामद कीहै। यह माल कथित रूप से धोखे से बेचा गया था। पुलिस ने मामले में तीन आरोपिताें को भी गिरफ्तार किया है।बाहरी उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने साेमवार काे (North District Deputy Commissioner of Police Hareshwar Swami) जानकारी देते हुए बताया कि आठ नवंबर को तमिलनाडु के रहने वाले आर. सिराजुद्दीन ने अलिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी कीमती इलायची की खेप, जिसे दीपक ट्रांसपोर्ट के मालिक बालाजी को सौंपा गया था। उसे धोखे से दूसरी जगह भेजकर बेंगलुरु में बेचा गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और इंटेलिजेंस के आधार पर बेंगलुरु और दिल्ली में कई जगह छापेमारी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त के अनुसार पकड़े गए आरोपितों की पहचान नारायणा विहार निवासी रमन (58), तमिलनाडु निवासी बालाजी (52) (मुख्य आरोपित, ट्रांसपोर्ट का मालिक) और बलबीर नगर एक्सटेंशन शाहदरा निवासी रतन (41) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 203 बोरे इलायची की बोरी बरामद की। जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है।

Exit mobile version