New Delhi : दिल्ली हाई काेर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया परिसर

0
12

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) को शुक्रवार दोपहर काे ई-मेल के जरिये बम (bomb threat via email) की धमकी मिली है। इसके बाद उच्च न्यायालय परिसर को खाली कराया जा रहा है।

हाई कोर्ट परिसर में तीन बम रखे होने की धमकी का ई-मेल मिलने के बाद अफरा-तफरी मा गई और दोपहर 2 बजे तक अदालत परिसर खाली कराने का आदेश दे दिया गया। इसके बाद न्यायाधीश अपने-अपने कोर्ट छोड़कर उठने लगे। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर बम निरोधक दस्ते, स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस की कई यूनिट तैनात की (Bomb disposal squad, Special Cell and several units of Delhi Police have been deployed on the spot) गईं हैं। कोर्ट के बाहर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया है। सूचना के बाद मामले की जांच की जा रही है।